मैनपुरी थाना दन्नाहार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भाग रहे 25,000 इनामिया वांछित अभियुक्तों से रोकने पर हुई पुलिस की मुठभेड़ मे एक अभियुक्त हुआ घायल दुसरा अंधेरे का फ़ायदा उठाकर हुआ फरार पुलिस ने 90,000 हजार व 01 अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। ( आशुतोष यादव की खास रिपोर्ट मैनपुरी ,

( थाना दन्नाहार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भाग रहे 25,000 इनामिया वांछित अभियुक्तों से रोकने पर हुई पुलिस की मुठभेड़ मे एक अभियुक्त हुआ घायल दुसरा अंधेरे का फ़ायदा उठाकर हुआ फरार पुलिस ने 90,000 हजार व 01 अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार )

मैनपुरी थाना दन्नाहार क्षेत्र के सैनिक स्कूल के पास  फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस क्षेत्र में कर रही कॉम्बिंग में बांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर से हुई पुलिस की मुठभेड़ | लूट और हत्या के मुकद्दमे में बांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने पुलिस पर चलाई गोली इंस्पेक्टर दन्नाहार की गाड़ी में लगी गोली | पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी विनय हुआ घायल 1 अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए हुआ फरार | इनामी अपराधी के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार | पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लुटे हुए 90 हजार रुपये नकद और तमंचा कारतूस भी किया बरामद |

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!