उत्तर प्रदेश इटाव थाना बैदपुरा एसओ की पिटाई से युवक हास्पिपटल मे लड़ रहा जिंदगी और मौत लड़ाई परिजनों ने थाना प्रभारी पर लगाये गम्भीर आरोप प्रशासन से लगाई मदद की लगाई गुहार। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( बाइट :-परिजन रामबीर सिंह पुत्र बलबंत सिंह )

( इटाव थाना बैदपुरा एसओ की पिटाई से युवक हास्पिपटल मे लड़ रहा जिंदगी और मौत लड़ाई परिजनों ने थाना प्रभारी पर लगाये गम्भीर आरोप प्रशासन से लगाई मदद की लगाई गुहार )

इटावा थाना बैदपुरा के खरदुली ग्राम के अंकुर प्रताप सिंह पुत्र बलबंत सिंह लोडर चालक के सर में गहरी चोट आने के कारण आसीयू में भर्ती ।परिजनो में मचा कोहराम परिजनों का कहना है कि हमारा भाई अपने लोडर से ग्राम हीरापुर से बिधुत बिभाग का ट्रांसफार्मर उतार कर बैदपुरा चौराहे पर पहुचा तो थाना बैदपुरा एस ओ मय फ़ोर्स के आया और उसे गरफ्तार कर ले गए । थाने ले जाकर उसको इतना पीटा कि उसके सिर में गहरी चोट आने के कारण सैफई हॉस्पिटल में जिंदगी और मोत से लड़ रहा है।

( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!