गोण्डा आयुक्त देवीपाटन ने आयुक्त द्वारा कार्यालय सभागार में सरकार द्वारा चलाई जा रही उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की बैठक कर दिए गए आवश्यक निर्देश। ( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

( आयुक्त देवीपाटन ने आयुक्त द्वारा कार्यालय सभागार में सरकार द्वारा चलाई जा रही उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की बैठक कर दिए गए आवश्यक निर्देश )

गोण्डाआयुक्त देवीपाटन मंडल एम0पी0 अग्रवाल ने आयुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार -प्रसार कराते हुए सभी पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिससे पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से संपर्क कर यथाशीघ्र प्रगति में सुधार करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को कराते हुए प्रगति की स्थिति से उन्हें भी अवगत कराएं ताकि योजनाओं की समय-समय पर प्रगति से संबंध में समीक्षा की जा सके। वहीं बैठक में इण्डस्ट्रीयल एरिया में नालों की सफाई एवं कूड़ा की सफाई न होने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर आयुक्त द्वारा मंडल के समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को औद्योगिक क्षेत्र में नालों की साफ- सफाई एवं कूड़ा हटाने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग एच0पी0 सिंह, उपायुक्त उद्योग श्रावस्ती बी0के0 चौधरी, उपायुक्त उद्योग बहराइच वीरेंद्र कुमार, अभियंता विद्युत रमेश चंद्र, एलडीएम गोंडा अभिषेक रघुवंशी एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!