रीवा नईगढ़ी विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई। मुख्यालय सहित अंचल में बीते 12 घंटा से विद्युत आपूर्ति बंद उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश उपभोक्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सहित दर्जनभर विद्युत कार्यालय के सामने रात मे किया धरना प्रदर्शन | ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( नईगढ़ी विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई। मुख्यालय सहित अंचल में बीते 12 घंटा से विद्युत आपूर्ति बंद उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश उपभोक्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सहित दर्जनभर विद्युत कार्यालय के सामने रात मे किया धरना प्रदर्शन )
रीवा नईगढ़ी मुख्यालय सहित अंचल में बीते 12 घंटा से विद्युत आपूर्ति बंद। अधिकारियों के नहीं उठ रहे फोन। उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश, क्षेत्र में छाया अंधेरा आक्रोशित उपभोक्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नईगढ़ी के अध्यक्ष अखिलेश पटेल के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय नईगढ़ी के सामने बैठे अनशन। भरी बरसात काली अंधियारी रात के बीच अनशन कारी विद्युत कार्यालय नईगढ़ी के सामने बैठ गए और कहा कि जब तक जिम्मेदार अमला नहीं सुनता और ऐसे गैर जिम्मेदार विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं होती तब तक कार्यालय के सामने अपने अधिकारों को पाने के लिए बैठे रहेंगे।
( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )