सहारनपुर थाना रामपुर वा थाना मनिहारान प्रभारी द्वारा आगामी 15 अगस्त के दृष्टिगत कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा वा चलाया सघन चेकिंग अभियान। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट )

( थाना रामपुर वा थाना मनिहारान प्रभारी द्वारा आगामी 15 अगस्त के दृष्टिगत कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा वा चलाया सघन चेकिंग अभियान )
सहारनपुर स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त से पूर्व कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत कल शाम से रात तक थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने भारी पुलिस बल के साथ की पेदल गस्त,इस मोके पर उनके साथ पुलिस के जवानों ने उनकी देखरेख मे संदिग्ध वाहनों की चैकिंग भी,कि तथा दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर मटरगस्ती कर रहे युवाओं को सख्त हिदायत देकर छोड़ा,जबकि बसों में बेठी सवारियों के सामान को भी चेक किया गया।आपको बता दें,कि थाना रामपुर मनिहारान पुलिस का यह पेदल मार्च थाना रामपुर मनिहारान से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न बाजारों एवम अनेक गली मौहल्लों से निकलता हुआ आखिर मे थाने पर ही समाप्त हो गया,इस दौरान थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव द्वारा संदिग्ध वाहनों को भी चैक किया गया और यही नहीं अपने दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर सड़कों पर मटरगस्ती कर रहे वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा।बता दें,कि थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव इस पेदल मार्च के दौरान व्यापारियों एवम लोगों के सम्पर्क में भी रहे तथा उन्हें सुरक्षा का भरोसा देते रहे।और यही नही उन्होंने कस्बा वासियों से अपील भी की है,कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें,एवम सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और यही नहीं उन्होंने साथ ही साथ लोगों को चेतावनी भी दी,कि यदी कोई भी सख्श माहौल खराब करने का प्रयास करेगा,उस पर सख्त से सख्त एक्शन होगा।उन्होंने कस्बे की जनता से सम्पर्क साध कहा,कि तिरंगा हम सभी की आन बान एवम शान है,इसलिए आप भी अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराए।इस पैदल मार्च के दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल मोजूद रहा।