उत्तर प्रदेश सीतापुर विकासखंड सिधौली में आवासीय योजना के तहत पास हुए आवास के लिए पैसा न देने पर दर दर भटक रहे झोपड़ी रह रहे परिजन पैसा लेकर अधिकारियों ने किया आवाटंन दूसरे के नाम ग्रामीणों ने लगाया आरोप। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

 

 

( सीतापुर विकासखंड सिधौली में आवासीय योजना के तहत पास हुए आवास के लिए पैसा न देने पर दर दर भटक रहे झोपड़ी रह रहे परिजन पैसा लेकर अधिकारियों ने किया आवाटंन दूसरे के नाम ग्रामीणों ने लगाया आरोप )

उत्तर प्रदेश सीतापुर के विकासखंड सिधौली में आवास के नाम पर रुपए नहीं दिए तो पात्र को किया अपात्र मामला विकासखंड सिधौली के ग्राम पंचायत कठवा के ग्राम सीतलपुर का है जहां पीड़िता रजनी पत्नी धर्मेंद्र आज 5 वर्षों से एक झोपड़ी में रह रहे हैं लेकिन जब उनका आवास आया ग्राम सचिव ने रुपये की मांग की जब धर्मेंद्र रुपए नहीं दिए ग्राम सचिव ने फर्जी रिपोर्ट लगाकर आवस को कटवा दिया मेरे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर पीड़िता ने जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो वहां से जांच कराई गई तो पीड़िता की झोपड़ी को ना दिखा कर किसी दूसरे के पक्के मकान को दिखा दिया और मामले को रफा-दफा कर दिया ग्राम सचिव का कहना है जब तक रुपए नहीं दोगे तब तो तुम्हारा आवाज नहीं आएगा जबकि पूर्व खंड विकास अधिकारी द्वारा पीड़िता को आश्वासन दिया गया था कि 3 महीनों के अंदर आपका आवास आ जाएगा पीड़िता का नाम भी आवास सूची में है लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला अभी दर दर की ठोकरें खा रही है जबकि वर्तमान प्रधान सिधौली खंड विकास अधिकारी लिखित दिया है कि यह महिला 5 साल से झोपड़ी में रह रही है फिर भी ग्राम सचिव व खंड विकास अधिकारी अपनी मनमानी कर एक तरफ सरकार लोगों को आवाज देने के लिए कर्मचारी आवास के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं अभी देखना है की सरकार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर कोई कार्यवाही करती है या नहीं या फिर इसी तरह दर-दर की ठोकरें खाती रहेगी |

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!