उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना नगला पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01किलो,आवैध चरस व चोरी की 06 मोटरसाइकिल बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। (  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

 

( वाईट सर्वेश कुमार मिश्र एसपी ग्रामीण )

(  फिरोजाबाद थाना नगला पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01किलो,आवैध चरस व चोरी की 06 मोटरसाइकिल बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद एस पी ग्रामीण रणविजय सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो एवं शराब के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अनुपालन में मैं एसओ विनोद कुमार मय उ0नि0 सौरभ शर्मा चौकी प्रभारी आटेपुर व हे0का0 785 सुमनेश कुमार व का0 844 रोहित सिद्धू व का0 963 पंकज लाम्बा व का0 727 विकास भाटी मय हमराह फोर्स के महाराणा प्रताप चौक पर थाना नगला खंगर फिरोजाबाद पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति व वाछिंत अभियुक्तगणो तलाश चैकिंग कर रहे थे चैकिंग के दौरान 03 लडके मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स पर आते दिखाई दिये चैकिंग से 20 कदम पहले रुकने का इशारा किया तो सभी लोग मोटर साइकिल को मोडकर भागने की कोशिश की तब हम पुलिस वालो ने एक दम दौडकर पकड लिया जिनका नाम कृमशः1.जीतेन्द्र उर्फ जीते खटीक पुत्र बृजेश कुमार निवासी कुतुवपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद 2. जीतेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र श्यामबाबू निवासी कवीरपुर नगला थाना सौरिख जनपद कन्नौज 3. विजय कुमार सिंह पुत्र एहवरन सिहं जाटव निवासी नगला मधे थाना सिरसागंज फिरोजाबाद है गिरफ्तार अभियुक्तगण विजय कुमार सिंह उपरोक्त से 500 ग्राम नशीला पदार्थ चरस व अभियुक्त 2.जीतेन्द्र उर्फ जीतू से 500 ग्राम नशीला पदार्थ चरस व उक्त तीनो अभियुक्तो से कुल 06 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई समस्त अभिय़ुक्तगणो को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय फिरोजाबाद के समक्ष भेजा गया


(  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!