उत्तर प्रदेश आगरा आगामी दशहरा मेला में रावण बनाने आये मथुरा के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है 100 फिट रावण व रिमोट द्वारा जलाया जायेगा रावण। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )


( आगरा आगामी दशहरा मेला में रावण बनाने आये मथुरा के कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है 100 फिट रावण व रिमोट द्वारा जलाया जायेगा रावण )
उत्तर प्रदेश आगरा रामलीला मैदान में 100 फीट का रावण का पुतला किया जा रहा तैयार। इलेक्ट्रिक आतिशबाजी से रावण का दहन किया जाएगा। बटन दबाते ही जलने लगेगा रावण। पुतला तैयार कर रहे मथुरा के कारीगर। श्री रामलीला कमेटी के उपमंत्री आनंद मंगल ने बताया कि रावण के पुतले का एक−एक कर सिर गिरेगा। गर्दन घूमेगी और रिमोट का बटन दबाते ही पुतला जलने लगेगा। इस बार इलेक्ट्रिक आतिशबाजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही आतिशबाजी की प्रतियोगिता होगी, इसके विजेता को सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आसपास की जगहाें से आतिशबाज आ रहे हैं। मथुरा के रहने वाले जाफर अली अपने छह कारीगरों के साथ रामलीला मैदान के पास स्थित हनुमान मंदिर में 100 फीट का रावण का पुतला तैयार कर रहे हैं। पांच अलग अलग हिस्सों में रावण का पुतला तैयार किया गया है। इसके साथ ही 45 फीट का कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला भी तैयार किया जा रहा है। ताड़का का पुतला 12 फीट का है। जाफर का परिवार 135 वर्ष से रावण का पुतला तैयार कर रहा है।

( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )
