मुगलसराय/ पं दिन दयाल उपाध्याय मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा पूर्व मध्य रेल इंटर कालेज में ऑन द स्पॉट ऑल इण्डिया निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन । ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

( पं दिन दयाल उपाध्याय मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा पूर्व मध्य रेल इंटर कालेज में ऑन द स्पॉट ऑल इण्डिया निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन )

मुगलसराय/ पं दिन दयाल उपाध्याय मंडल द्वारा पूर्व मध्य रेल इंटर कालेज पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, पं0 दीन दयाल उपाध्याय मंडल की ओर से पूर्व मध्य रेल इण्टर कॉलेज, डीडीयू तथा डेहरी ऑन-सोन में ई.सी.आर.के.यू. कार्यालय शाखा में ऑन द स्पॉट ऑल इण्डिया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में 6 से 15 वर्ष तक के कुल 19 रेलवे कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अनीता पाण्डेय ने रेलवे इंटर कॉलेज में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि उन्हें अपने अंदर की काबिलियत को समझने और उसे सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए अपने लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और मेहनत इतनी खामोशी से करना चाहिए कि उनकी सफलता चारों तरफ शोर मचा दे। इस तरह के प्रतियोगिता में उन्हें बढ़-चढ़कर कर भाग लेना चाहिए एवं उनके अभिभावकों से आग्रह किया कि उन्हें अपने बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देना चाहिए। यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि हमारे बच्चों की प्रतिभा हमारे हर मुमकिन प्रयास से साकार हो। इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाने के क्रम में हमारे संगठन द्वारा उठाया गया यह एक छोटा कदम है। इस संगठन द्वारा भाग ले रहे बच्चों को जलपान हेतु कुछ सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल इंटर कॉलेज,डीडीयू में संगठन की सचिव डॉ० अनुभा मौर्या, कोषाध्यक्ष श्रीमती अनामिका यादव, पूर्व मध्य रेल इण्टर कॉलेज, डीडीयू के प्रधानाध्यापक श्री अमरेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। इसके अलावा डेहरी ऑन-सोन में कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, डीडीयू सुश्री कुमारी ममता उपस्थित रहे।

 

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!