उत्तर प्रदेश उन्नाव कोतवाली सुक्लागंज थाना गंगा घाट क्षेत्र पुलिस द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में भूमाफिया गैंगस्टर की 01करोड़10 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति की गई कुर्क। ( समाचार लाइव 24 x 7 जनपद उन्नाव से तकी हैदर की खास रिपोर्ट )

 

( उन्नाव कोतवाली सुक्लागंज थाना गंगा घाट क्षेत्र पुलिस द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में भूमाफिया गैंगस्टर की 01करोड़10 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति की गई कुर्क )

उन्नाव शुक्लागंज कोतवाली थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा गैंगस्टर भूमाफिया सुरेश पाल पुत्र बाबूलाल नि0 देवारा कला के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी द्वारा समाज विरोधी क्रियकलापों से अर्जित की गई अवैध चल/अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत कुल 01 करोड़ 10 लाख 80 हजार रुपए को जप्त/कुर्क किया गया।*
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर की आख्या दिनांक 23.08.2022 द्वारा अवगत कराया गया कि मु0अ0सं0 287/22 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना गंगाघाट में नामित अभियुक्त सुरेश पाल पुत्र बाबूलाल नि0 देवारा कला थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं तथा सुरेश पाल उपरोक्त के द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर गरीब लोगों की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से बेंचकर अपराध में आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा था जिसमें आज जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वाद संख्या 16/2022 धारा 14(1) गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा अभियुक्त सुरेश पाल उपरोक्त द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित चल/अचल संपत्ति कीमत करीब 1,10,80,000/- रु0 को कुर्क/जब्त किया
कोतवाली प्रभारी थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव मैं फोर्स के जिम्मेदारी निभाने में सबसे आगे रहे एवम अभियुक्त सुरेश पाल के खिलाफ जनपद के कई थानों में कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है

 ( तकी हैदर की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!