उत्तर प्रदेश आगरा थाना छत्ता क्षेत्र में दबंगों ने कई चादी व्यापारियों की धोखाधड़ी कर किया ज़ब्त चांदी व्यापारियों ने दबंगों के खिलाफ प्रशासन से लगाई गुहार। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( आगरा थाना छत्ता क्षेत्र में दबंगों ने कई चादी व्यापारियों की धोखाधड़ी कर किया ज़ब्त चांदी व्यापारियों ने दबंगों के खिलाफ प्रशासन से लगाई गुहार )
उत्तर प्रदेश चांदी के कारोबार के नाम पर लाखों रुपए की मिलकर धोखाधड़ी कर रहे हैं जीजा साले । नितेंद्र सोनी S/O अजय सोनी निवासी सुनार गली नदबई , राहुल वर्मा , मोहित वर्मा , पवन वर्मा , S/O घनश्याम दास बर्मा निवासी 5/31 पंजा मदरसा बेलनगंज थाना छत्ता आगरा । यह सभी लोग आगरा में अलग-अलग स्थान पर किराए के मकान पर रहकर लोगों से लाखों रुपए की चांदी के कारोबार के नाम पर कर चुके हैं ठगी । कई सालों से जीजा साले मिलकर नदबई से लेकर आगरा में लोगों को अपनी ठगी का बना चुके है शिकार । यह लोग पहले अपनी मीठी मीठी बातों में लोगों को फंसाते हैं उसके बाद जब वह लोग उनका शिकार बन जाते हैं तो उनके पैसे या उनकी चांदी को हड़प कर बैठ जाते हैं और अपना मकान चेंज कर देते हैं । शिकायत कर्ताओं का यह कहना है की जब भी कोई इनसे तगादा करता है तो या तो उसे जान से मारने की धमकी देते हैं या उस पर महिलाओं द्वारा गलत आरोप लगाने की धमकी देते हैं । जिसकी शिकायत कई पीड़ितों ने आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी को की है । पीड़ित = सुनील कुमार सोनी निवासी नदबई जिला भरतपुर , शाहिद खान निवासी आगरा , सोनू , पियूष , बंटी सूरी , मेहराज , कालीचरण निवासी हाथरस व कई अन्य लोगों को इन लोगों ने बनाया है अपना शिकार । शातिर जालसाज लोगों के खिलाफ थाना छत्ता । थाना जगदीशपुरा , थाना शाहगंज में पीड़ितों ने दी है शिकायतें । जालसाजो के खिलाफ थाना छत्ता से एनबीडब्ल्यू वारंट भी है जारी । पीड़ित कालीचरण निवासी हाथरस ने एप्लीकेशन में स्पष्ट किया है कि यह लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं अवधपुरी चौकी पर शिकायत भी दर्ज कराई है पीड़ित ने । साथ ही सभी पीड़ितों ने आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी से मुलाकात करने का कई बार प्रयास किया जब एसएसपी आगरा से मुलाकात नहीं हुई तो सभी पीड़ितों ने डाक द्वारा एसएसपी आगरा को शिकायत दर्ज कराई । वही पीड़ित सुनील कुमार सोनी निवासी नदबई जिला भरतपुर ने आगरा आकर थाना शाहगंज व एसएसपी आगरा अपने लाखों रुपए की ठगी की शिकायत की । बड़ा सवाल आखिरकार ऐसे जालसाज लोग कब तक लोगों को बनाते रहेंगे अपनी ठगी का शिकार ।
( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )