उत्तर प्रदेश  कानपुर ग्रीन पार्क में खेले जा रहे मैच के दौरान स्वच्छता के दृष्टिगत डस्टबीन की व्यवस्था न होने पर फैलाई गई गंदगी एक झलक। ( गौरव सविता की खास रिपोर्ट)

( कानपुर ग्रीन पार्क में खेले जा रहे मैच के दौरान स्वच्छता के दृष्टिगत डस्टबीन की व्यवस्था न होने पर फैलाई गई गंदगी एक झलक )

उत्तर प्रदेश  कानपुर ग्रीन पार्क में मैच स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती तस्वीरे | योगी मोदी के स्वच्छता मिशन अभियान की मुहिम को लेकर खेल जा रहा ग्रीन पार्क में मैच | नियम नियमों की धज्जियां उड़ाते आयोजक देखे गए उपनिदेशक खेल जो इस मैच की आयोजक ने मैदान पर डस्टबिन की व्यवस्था तक नहीं | किसी कर्मचारी को सफाई के लिए नियुक्त किया गया |घूम घूम कर मैदान पर खिलाड़ियों और विधायकों के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहें |

( गौरव सविता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!