उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद शिकोहाबाद में नवरात्र के पावन पर्व पर किन्नर समाज के लोगों ने काली मंदिर में जज्मानों की सलामती के लिए भंडारे का आयोजन कर घंटा चढाया मांगी दुआएं। ( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद शिकोहाबाद में नवरात्र के पावन पर्व पर किन्नर समाज के लोगों ने काली मंदिर में जज्मानों की सलामती के लिए भंडारे का आयोजन कर घंटा चढाया मांगी दुआएं )
उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद शिकोहाबाद -नगर के आवगंगा काली देवी मंदिर पर सोमवार को किन्नर समाज के लोगों ने जजमानों की सलामती के लिए घंटा चढ़ाया वहीं मैनपुरी चैराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। नगर में नवरात्रों के पावन पर्व पर किन्नर समाज के लोगों द्वारा आवगंगा काली मंदिर पर पहुॅचकर घंटा चढाया। जहाॅ माता के दरबार में किन्नरों ने नाच, गाकर माॅ का गुनगान किया। माॅ के दरबार में सभी ने हाथ जोडकर मन्नतें माॅगी। जिसमे फिरोजाबाद जनपद के अलावा अन्य जनपदों में रहने वाले किन्नरों ने बढचढकर भाग लिया। किन्नरों ने बताया कि यह कार्यक्रम जजमानों की सलामती के लिये घंटा चढाया गया है। वहीं किन्नरों ने मां से अपने जजमानों को जीवन में खुशी भरने की दुआ मांगी। इसके बाद मैनपुरी चैराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर फोजन किन्नर ने बताया कि हमारे गुरू कल्लो रानी किन्नर के निर्देशन पर इस भंडारे का आयोजन किया गया है। डीजे पर माता रानी के भक्ति गानों पर जमकर थिरके किन्नर कार्यक्रम को बुलंदियों तक ले जाने के लिए कुछ किन्नर समाज से जुड़े लोगों के नाम इस प्रकार से हैं
मुस्कान किन्नर, शिवानी किन्नर, धीरज भाई, शालू किन्नर, सलमा किन्नर, पप्पी किन्नर के अलावा काफी संख्या में किन्नर समाज के लोगो प्रसाद वितरण किया।
( वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )