उत्तर प्रदेश कानपुर आर,के नगर 80 फिट रोड पर चावला इलेक्ट्रिकल्स का सरदार अनमोल सिंह चावला द्वारा किया गया उद्घाटन। ( सुनील कुमार की खास रिपोर्ट )

( कानपुर आर,के नगर 80 फिट रोड परचावला इलेक्ट्रिकल्स का सरदार अनमोल सिंह चावला द्वारा किया गया उद्घाटन )

उत्तर प्रदेश कानपुर आर,के नगर जी,टी, रोड चावला इलेक्ट्रिकल्स का हुआ शुभारंभ सरदार गुरमीत सिंह चावला और सरदार अनमोल सिंह चावला प्रोपराइटर ने बताया उनके पास हर तरह के बिजली का सामान हर कंपनी का मौजूद है जैसे हैवेल्स फिलिप्स ओरिएंट सिस्का एंकर आदि कंपनियों के समान उचित दामों पर उपलब्ध है। चावला इलेक्ट्रिकल्स की खासियत यह है के कोई भी बिजली का सामान व होम अप्लायंसेज कंपनी के ही मिलेंगे और होलसेल व फुटकर में भी उपलब्ध है इस शुभ अवसर पर सरदार विक्रमजीत सिंह भल्ला डॉ हरमीत कौर भल्ला सरदार जगजीत सिंह भल्ला प्रबजोत कौर भल्ला दलजीत कौर चावला शैलेश सचान उपकार सिंह कोहली डॉ एसके वर्मा ने ललित बंसल आदि लोगों ने पहुंच कर आशीर्वाद दिया।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!