उत्तर प्रदेश कानपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले द्वारा सर्वोदयनगर दिल्ली पब्लिक स्कूल 03 दिवसीय जुनियर इंटर कॉलेज रंगारंग कार्यक्रम का दिप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ। ( सुनील कुमार की खास रिपोर्ट )

( कानपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले द्वारा सर्वोदयनगर दिल्ली पब्लिक स्कूल 03 दिवसीय जुनियर इंटर कॉलेज रंगारंग कार्यक्रम का दिप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ )

उत्तर प्रदेश कानपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की कई गतिविधियाँ तथ्या प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं। इसी प्रक्रिया के अन्तर्गत हमारा विद्यालय 14, 15 व 17 अक्टूबर 2022 को त्रिदिवसीय जूनियर इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से शो एण्ड टेल’, ‘अंग्रेजी कविता पाठ’, ‘एड मैड शो’ ‘डेक्लेमेशन आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री देवेन्द्र सिंह भोले जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से होगा जो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की अकबरपुर लोकसभा से सांसद हैं। वे कानपुर देहात के डेरापुर विधानसभा सीट से वर्ष 1993 व वर्ष 1996 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में सफल हुए। इन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें ब्लॉक प्रमुख, मंत्री, विघोषक, सांसद इत्यादि पद सम्मिलित हैं। वर्ष 2014 व वर्ष 2019 में लगातार दो बार जीतकर वे सांसद बने। इस अवसर पर विद्यालय की प्रो० वाइस चेयरपर्सन ‘श्रीमती बंदना मिश्रा, संस्थापक श्री आलोक मिश्र, समिति के सदस्य ‘श्री देवव्रत मिश्र, डॉयरेक्टर श्रीमती रचना मोहोत्रा’ एवं हेड मिस्ट्रेस श्रीमती प्रतिभा शुक्ला’ भी उपस्थित रहेंगे।विद्यालय में आयोजित होने वाली इस त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में कानपुर के 30 विद्यालय भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में क्रम से प्रत्येक दिन अलग-अलग कक्षाओं के बच्चे उनको दिए गए विषय के आधार पर अपनी प्रस्तुति देंगे।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!