भदोही थाना गोपीगंज पुलिस ने आगामी त्योहारों एंव कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अवैध पटाखा कारोबारियो पर कसा शिकंजा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के 01 कार्टून व 02 बोरी अवैध पटाखें देशी बम के साथ बरामद कर की गई विधिक कार्यवाही। ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

( भदोही थाना गोपीगंज पुलिस ने आगामी त्योहारों एंव कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अवैध पटाखा कारोबारियो पर कसा शिकंजा पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के 01 कार्टून व 02 बोरी अवैध पटाखें देशी बम के साथ बरामद कर की गई विधिक कार्यवाही )

भदोही डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर अवैध रुप से पटाखा भण्डारण एवं विक्रय के सम्बन्ध में निर्गत दिशा-निर्देश के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गठित टीम चौकी प्रभारी कस्बा गोपीगंज मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 19/20.10.2022 की रात्रि में कस्बा गोपीगंज खरहट्टी मोहाल में आरोपी के गोदाम से कुल 10 कार्टून व 02 बोरियों में विभिन्न प्रकार के भारी मात्रा में अवैध पटाखा, देशी बम किमती करीब एक लाख रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। बरामद अवैध पटाखा के संबंध में भंडारण करने वाले आरोपी रामचन्दर पुत्र मिठाई लाल निवासी वार्ड नंबर 1 पसियान मोहाल कस्बा गोपीगंज थाना गोपीगंज जनपद भदोही के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-303/2022 धारा-9B विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!