उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद नगर के दिबियापुर भारतीय इंटरनेशनल स्कूल दीपावली महोत्सव परफ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने नृत्य, गायन और नाटक का किया गया आयोजन |  ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया फफूंद नगर के दिबियापुर भारतीय इंटरनेशनल स्कूल दीपावली महोत्सव परफ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने नृत्य, गायन और नाटक का किया गया आयोजन )

उत्तर प्रदेश औरैया फफूंद नगर के दिबियापुर रोड पर स्थित भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ की गयी जिसमें पी जी, एल के जी एवं यू के जी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन और नाटक का मंचन कर ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य विवेक स्टीफ़न द्वारा अपने संदेश में बताया गया कि दीपावली असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। दीपावली का त्योहार भारतीय संस्कृति का गौरव है। दीपावली रोशनी का पर्व है। दीया प्रकाश का प्रतीक है, जो अंधेरे अथवा बुराई को दूर करता है। यह उस दिन का उत्सव है जब श्री राम अपनी पत्नी सीता और अपने भाई लक्ष्मण के साथ लंका में राक्षस रावण को हराने और 14 साल के वनवास की सेवा करने के बाद अयोध्या में अपने राज्य लौटे थे। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक चेयरमैन राकेश भारतीय, ट्रस्टी निशी गुप्ता, समन्वयक सेजल गुप्ता, प्रबंधक सजल भारतीय, प्रधानाचार्य विवेक स्टीफ़न, मानवेन्द्र पोरवाल, आशीष पोरवाल (गुरुजी), ब्रजेश शर्मा, सभासद प्रबल शर्मा मौजूद रहे।

 ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!