उत्तर प्रदेश कानपुर कल्याणपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक टेक्नोकल्चर लिटरेरी स्पोर्टस पैनोरमा 2022 मेगा उत्सव का किया गया आयोजन । ( सुनील कुमार की खास रिपोर्ट )

( कानपुर कल्याणपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक टेक्नोकल्चर लिटरेरी स्पोर्टस पैनोरमा 2022 मेगा उत्सव का किया गया आयोजन )

उत्तर प्रदेश कानपुर कल्याणपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक टेक्नोकल्चर लिटरेरी स्पोर्टस पैनोरमा 2022 मेगा उत्सव 31 अक्टूबर 2 नवम्बर को निर्धारित है। इवेंट विदयालय के विद्यार्थियों के द्वारा डिजाइन किया जाता किशोर छात्र के निर्देशन में सभी प्रतियोगिताओं एवं तैयारियों के लिए कार्य करते हैं।विद्यालय की फेस्टीवल को आर्डिनेटर आरना भाटिया, पार्थ चौरसिया, रिदम द्विवेदी, बाजपेयी, हेड ब्याय आर्यमन पवने, हेड गर्ल जारा फैजल ने बताया देश एवं विदेश से लगभग 200 विद्यालयों के 2500 छात्र इस इवेंट अभी तक रजिस्टर चुके है। अतिथि विद्यालयों छात्रों व शिक्षको के रहने व भोजन की व्यवस्था मेजबान विद्यालय कल्याणपुर डी. एस. मँगलोर, डी. पी. एस. चण्डीगढ़, मास्फोर्ट कॉलेज दिल्ली, मायो कॉलेज अजमेर डी. पी. एस. हिसार आदि भाग ले रहे हैं।कोर टीम में प्रमुख रूप से सुबह खंडेलवाल अनामिका गुप्ता आशुतोष भूषण तनीषा खत्री अनुष्का सिंह, आर्यन गुप्ता, युवराज विक्रम सिंह, सुहानी महरोत्रा, अन्देषा शर्मा, ऋषभ मिश्रा, पलाक्षी, यदुनंदन शर्मा, श्रेया है। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना निगम व्यक्तित्व विकास लिए यह तमाम प्रतियोगिताएँ एक सुनहरा अवसर मंच देती जहाँ बिना किसी दयाय निष्पक्ष, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सभी छात्र ऊर्जावान, सुरक्षित माहौल उत्साहपूर्वक अपनी क्षमताओं का आंकलन कर सके।

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!