वाराणसी थाना जैतपुर कोहिनूर ज्वैलरी की दुकान में स्कूटी सवार दो टप्पेबाजो ने 45 ग्राम सोने के जेवर लेकर हुए फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस। ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

( थाना जैतपुर कोहिनूर ज्वैलरी की दुकान में स्कूटी सवार दो टप्पेबाजो ने 45 ग्राम सोने के जेवर लेकर हुए फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस )

वाराणसी जैतपुरा थाना क्षेत्र के अवसान गंज स्थित कोहिनूर ज्वेलरी की दुकान में स्कूटर पर सवार दो लोग आए जिसमें की एक युवक उतरकर दुकान में गया और दूसरा व्यक्ति स्कूटर लेकर दुकान के आगे बाहर रुका हुआ था दुकान मे घुसे युवक ने दुकान मालिक ज्वेलरी दिखाने को कहा दुकान मालिक ने ज्वेलरी केई सेट युवक दिखाया तभी युवक ने दुकान मालिक को गुमराह कर बोला हमें सधु बाबा को ज्वेलरी दान करना है ये एडवांस 3000 रुपया रखिये बोल कर ज्वेलरी मांगटिका और नाक का नथीया उठा बाहर निकल इशकुटर पर बैठ अपने साथी के साथ 45 ग्राम दो लाख रुपए का ज्वेलरी भाग निकला जिसकी सुचना दकान मालिक निरजा नन्द ने जैतपुरा पुलिस को दिया मौके पर पहुची पुलिस सी सी टीवी फुटेज देख अगली कार्यवाही में जुटी हुई हैं |

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

Back to top button
error: Content is protected !!