उत्तर प्रदेश औरैया दिबियापुर डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर चिल्ड्रेस डे असेंबली रगांरंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन । ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट)

 
 
( औरैया दिबियापुर डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर चिल्ड्रेस डे असेंबली रगांरंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन )
उत्तर प्रदेश औरैया दिबियापुर बाल दिवस गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, सोमवार को विद्यार्थी रंग बिरंगी पोशाकों में विद्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत अपनी कक्षाओं में किया। दिन की शुरुआत विद्यार्थियों और शिक्षकों ने वैदिक यज्ञ से की गई जिसमे सभी के लिए स्वस्थ, उन्नति और समृद्धि के लिए आहुतियां डाली गई। विद्यालय में चिल्ड्रेंस डे स्पेशल असेंबली का आयोजन शिक्षकों ने किया शिक्षकों ने विद्यार्थियों के स्थान पर इनफॉर्मेटिव टॉक, न्यूज, क्विज, प्रेयर सॉन्ग आदि प्रस्तुत किए । बच्चे बन कर शिक्षक और शिक्षिकाओं के डांस और म्यूजिकल स्किट ने बच्चों को खूब हंसाया, छोटे बच्चों का तो उत्साह देखते ही बनता था। शिक्षिकाओं ने अपने समूह गान को भी बच्चों की तारीफ मिली। प्राचार्या दीपा शरण ने इस अवसर पर चाचा नेहरू के योगदान को याद किया और विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने और परिश्रम करते रहने को प्रेरित किया। उन्होंने जीवन में अनुशासन को सर्वोपरि बतया।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					