उत्तर प्रदेश औरैया अछ्ल्दा लिटिल ऐंजल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर पी टी ओ रिहान वानो टी आई द्वारा दीप प्रज्वलित कर रगांरग कार्यक्रम का किया गया आयोजन। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया अछ्ल्दा लिटिल ऐंजल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर पी टी ओ रिहान वानो टी आई द्वारा दीप प्रज्वलित कर रगांरग कार्यक्रम का किया गया आयोजन )

उत्तर प्रदेशऔरैया अछल्दा  बाल दिवस के अवसर पर पीटीओ रिहनो बानो टीआई देवेन्द्र कुमार शर्मा अछल्दा कस्वे के महेवा बस स्टॉप स्थिति लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चो के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पीटीओ रिहाना वानो टीआई देवेन्द्र कुमार शर्मा ने दीपप्रज्वलन व रिविन काट कर कार्यक्रम की सुरुआत जिसमें बच्चो द्वारा बाल दिवस के अवसर पर फास्ट फूड के स्टाल लगाये गये । वही स्कूल के प्रबधक कृष्ण कांत यादव प्रधानाचार्य सपना यादव ने पीटीओ व टी आई का फूलमाला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट की। पण्डित जबहार लाल नेहरू के जन्मदिवस एव बाल दिवस पर स्कूल के प्रबधक द्वारा नगर के रिटायर्ड शिक्षक व अखिल गायत्री परिवार के सदस्यों का फूल माला व शाल भेंट कर स्वागत किया। बाल दिवस पर स्कूली के नन्ने मुन्ने बच्चो ने अनेक प्रकार के नाटक प्रस्तुत किये। जिन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पीटीओ व टी आई द्वारा यातायात के नियमो की जानकारी दी गई।टीआई द्वारा जवाहरलाल नेहरू के जीवनी के संबन्ध में बच्चो से पूछा गया तथा बच्चो द्वारा सही जानकारी दी गयी महोदयगण द्वारा बच्चो की सराहना की गयी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । बाल दिवस के अवसर पर बांकेलाल झा , सुरेश कुमार दुवे, लाइक सिंह, मनोज गुप्ता मुकेश गुप्ता सौरभ पोरवाल, अंशू पोरवाल सुभाष यादव, अशोक चौहान टीटू गुप्ता सहित विद्यालय स्टाप के साथ पेरेंट्स मौजूद रहे।

 

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!