सहारनपुर थाना मंण्डी परिसर में आगामी चुनाव के दृष्टिगत थाना प्रभारी द्वारा पार्षदों व गणमान्य के साथ मीटिंग का किया गया आयोजन एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की की गई अपील। ( शहनवाज खान की खास रिपोर्ट )

( सहारनपुर थाना मंण्डी परिसर में आगामी चुनाव के दृष्टिगत थाना प्रभारी द्वारा पार्षदों व गणमान्य के साथ मीटिंग का किया गया आयोजन एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने की की गई अपील )
सहारनपुर आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए थाना मण्डी परिसर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी मौजूदा पार्षद व प्रत्याशी और गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर अपने अपने विचार रखे साथ ही चुनाव में होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं से थान मंडी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को अवगत कराया वही धर्मेंद्र सिंह ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की जो भी समस्या हो अपने निकटतम चौकी प्रभारी को सूचना दें अन्यथा मुझे अवगत कराएं तुरन्त समाधान किया जाएगा और मैं आप लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। इस मौके पर संचालन वरिष्ठ पार्षद मंसूर बदर ने किया आये हुए सभी पार्षद प्रत्याशियों व मौजूदा पार्षदो ने अपने-अपने विचार रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए संदेश दिया जिसमें पार्षद हाजी इमरान सैफी, शाहिद क़ुरैशी, चौधरी शहज़ाद, शाहनवाज़ मलिक, प्रदीप उपाध्याय, मनोज जैन, मान सिंह, पार्षद प्रतिनिधि रिहान सैफी, नूर आलम, शाहिद सिद्दीकी, पार्षद प्रत्याशी जमील अहमद, पार्षद प्रत्याशी शाकिर मलिक, पार्षद प्रत्याशी गुड्डू, नौशाद चौधरी, आमिर अंसारी ,अख़लाक़ साबरी, मुजम्मिल सुल्तान, नासिर मलिक, अहमद मलिक, राजीव कुमार, अल्ताफ मलिक आदि बहुत से गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।।