उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नौबस्ता पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान छेड़छाड़ व पास्को एक्ट अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया सलाखों केे पीछे। ( धर्मेंद्र पांडेय की खास रिपोर्ट )

कानपुर थाना नौबस्ता पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान छेड़छाड़ व पास्को एक्ट अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया सलाखों केे पीछे |

( कानपुर थाना नौबस्ता पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान छेड़छाड़ व पास्को एक्ट अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया सलाखों केे पीछे )

उत्तर प्रदेश कानपुर थाना नौबस्ता पुलिस ने किशोरी से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गया गिरफ्तार । पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर रही है। घटनाक्रम के अनुसार मु0अ0सं0 729/22 धारा 354/354घ/506 भादवि व 11/12 पाक्सो एक्ट के वाँछित अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस ने हलीम कालेज चौकी के पीछे पार्क से अभियुक्त को दबोचा है। अभियुक्त की पहचान मो0फैज पुत्र मो0 जमील नि- 105/603 गाँधी पार्क थाना चमनगंज का0नगर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की रही है।

नाम पता अभियुक्तः-

मो0फैज पुत्र मो0 जमील नि- 105/603 गाँधी पार्क थाना चमनगंज का0नगर उम्र 20 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम ;-

उ0नि0 जयवीर सिंह चौकी प्रभारी बसंत विहार, हे0का0 हरगोविन्द सिंह, का0विनय प्रताप सिंह चौकी बसंत विहार शामिल रहे।

( धर्मेंद्र पांडेय की खास रिपोर्ट )

Back to top button
error: Content is protected !!