उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना थाना जसराना क्षेत्र में दो माह के बच्चे की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने डाक्टरों की लापरवाही बरतने का लगाया आरोप काटा हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों में मामले को शांत कराया जांच में जुटी पुलिस। ( रिहान अली की खास रिपोर्ट )

( बाइट डॉ अनुराग कांत वर्मा )
( फिरोजाबाद थाना थाना जसराना क्षेत्र में दो माह के बच्चे की सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों ने डाक्टरों की लापरवाही बरतने का लगाया आरोप काटा हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों में मामले को शांत कराया जांच में जुटी पुलिस )
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थानां जसराना के गाँव नगला मदना निवासी प्रेमवीर का दो माह का बेटा है। रविवार को उसकी अचानक हालत खराब हो गई। प्रेमवीर बच्चे को लेकर शिकोहाबाद के एटा रोड स्थित एफसीआई गोदाम के समीप स्थित डॉ मेवाराम के क्लीनिक पर पहुंचा और वहां मौजूद डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने बच्चे को नेबुलाइजर (भाप )दी। आरोप है कि भाप देने के दौरान ही बच्चे की सांसें थम गई। जब बच्चे की मौत हो गई, तब डॉक्टर ने उसके पिता और परिजनों से कहा कि इसको लेकर सरकारी अस्पताल जाओ, इसकी हालत खराब हो रही है। जब परिजन मासूम को लेकर सरकारी अस्पताल आए तो इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर डॉ अनुराग कांत वर्मा ने परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में डॉक्टर के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया और बच्चे को लेकर क्लीनिक पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। देर सायं तक परिजन हंगामा काटते रहे। बाद में पुलिस ने मामले को समझा बुझा कर शांत करा दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
( रिहान अली की खास रिपोर्ट )