उत्तर प्रदेश औरैया पाता सर्दी के बढ़ते हुए समय के साथ कानून व्यवस्था के साथ जिम्मेदारी निभाते दिखे रात में पाता चौकी इंचार्ज | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया पाता सर्दी के बढ़ते हुए समय के साथ कानून व्यवस्था के साथ जिम्मेदारी निभाते दिखे पाता चौकी इंचार्ज )
उत्तर प्रदेश औरैया पाता सर्दी के बढ़ते हुए समय के साथ साथ पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी भी बढ़ गई है कई बार पुलिस प्रशासन के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप भी लगते हैं। की सर्दियों की रात में अक्सर चोरी जैसी घटनाएं होती रहती हैं किंतु वही प्रशासन के कुछ जिम्मेदार सिपाही अपनी ड्यूटी बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं उन्हीं में से एक हैं पाता चौकी इंचार्ज एसआई विनोद कुमार जब भी कहीं कर्तव्य निष्ठा और कानून व्यवस्था की बात आती है तो एसआई विनोद कुमार कभी पीछे नहीं हटते हैं इन दिनों पाता चौकी की सीमा नहर के पास शाम होते ही अपने दल बल के साथ पहुंचकर मुस्तैदी से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए हुए हैं ऐसे प्रशासनिक सिपाहियों का हम सभी को उत्साहवर्धन करना चाहिए तथा उनका सहयोग करते रहना चाहिए।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )