उत्तर प्रदेश आगरा भारतीय कोली समाज महासंघ द्वारा वीरांगना झलकारी बाई का 192 वां जन्मोत्सव का विधायक गौरीशंकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया आयोजन एवं मेघावी छात्र/छात्राओं व सम्मानित गणमान्य लोगों को विरांगना झलकारी बाई नैशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

 

 ( आगरा भारतीय कोली समाज महासंघ द्वारा वीरांगना झलकारी बाई का 192 वां जन्मोत्सव का विधायक गौरीशंकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया आयोजन एवं मेघावी छात्र/छात्राओं व सम्मानित गणमान्य लोगों को विरांगना झलकारी बाई नैशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित )

उत्तर प्रदेश आगरा मे वीरांगना झलकारी बाई के जन्म महोत्सव के अवसर पर भारतीय कोली कोरी समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चन्द कोली जी के द्वारा हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी कोली समाज के मेधावी विधार्थियों का सम्मान समारोह माथुर बैश्य महासभा भवन पंचकुइयां आगरा में आयोजित किया गया है। विधायक गौरीशंकर वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया और मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी विधायक बाबूलाल चौधरी रहे इस वर्ष जो बच्चे हाईस्कूल,इंटर, सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की है उन बच्चों को भारतीय कोरी कोली महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चंद्र कोली द्वारा वीरांगना झलकारी बाई राष्ट्रीय प्रतिमा देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया प्रोग्राम में उपस्थिति रहे केशवदेव माहौर ,सुरेश चन्द माहौर ,सूरज माहौर, डा. अरुणदीप सिंह शाक्य और सभी कोली कोरी महासंघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे |

( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!