राजस्थान अलवर राजगढ़ थाना क्षेत्र क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने 04 दुकानों के सटर व ताला तोड़कर हजारों का माल किया पार मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस। ( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट अलवर )

राजस्थान अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिनान स्थित चार दुकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। पुलिस के अनुसार पिनान निवासी कैलाश चंद सैनी ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उसकी पिनान चौराहे पर भगवान मिष्ठान भण्डार के दुकान है। जिसमे रविवार की सुबह दुकान पर आया तो पाया की दुकान की एक साइड से शटर तोड़कर अज्ञात चोर 20 किलो कलाकन्द, 25 किलो बर्फी, 3500 रुपये का अन्य सामान सहित 8000 रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। रिर्पोट में बताया कि उनकी दुकान के समीप फतेहचन्द की दुकान का भी ताला तोड़कर दुकान के अंदर 500 रुपये का सामान चोरी कर ले गए। वही एटीएम के पास सोमोत्या को दुकान का ताला तोड़कर करीब 2000 रुपये का सामान एवं टोडा नागर निवासी बाबूलाल पुत्र किशनलाल मीना की दुकान से प्लास्टिक के कट्टो का एक बंडल अज्ञात चोर चोरी करले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

( अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट अलवर )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!