सहारनपुर थाना देहात कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान मादक पदार्थ तस्कर ,व कर्नल से ठगी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया सलाखों के पीछे। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट सहारनपुर )

( सहारनपुर थाना देहात कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग/ दबिश के दौरान मादक पदार्थ तस्कर ,व कर्नल से ठगी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया सलाखों के पीछे )
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही जारी है।उनके इन्ही दिशा निर्देशों का पालन करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने दो बड़ी कारवाई करते हुए तीन अभियुक्तों की,कि गिरफ्तारी।आपको बता दें,कि सेवानिवृत्त कर्नल बलबीर सिंह निवासी शांतिकुंज देहरादून ने एक नवम्बर को थाना प्रभारी को एक तहरीर देते हुए महेश कुमार त्यागी पुत्र स्व,सोमदत्त त्यागी निवासी ग्राम भरतपुर पर एक षड्यंत्र के तहत फर्जी लिखा पढ़ी करके नौटेरी एग्रीमेंट तेयार कर धोखाधड़ी करते हुए 50 लाख रूपए ठग लेने एवम पैसे मांगने पर जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया।थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने भी इस मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए,जांच के बाद महेश कुमार त्यागी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।महेश त्यागी पर आईपीसी की धारा 420/406/467/468/471/120-बी एवम 507 के तहत कड़ी कार्रवाई की गई।इसके अलावा एक अन्य मामले में मनोज कुमार चाहल की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर दीपचंद यादव,अमरपाल सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार,विवेक,योगेश,कपिल राणा एवम अनुज ने आज दो बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चैकिंग के दौरान दो शातिर नशा कारोबारी महमूद पुत्र जमशैद निवासी ग्राम सूमली से 560 ग्राम नाजायज चरस एवम दूसरे अभियुक्त अक्षय पुत्र रिशीपाल निवासी दाबकी गुर्जर से 10 ग्राम नाजायज स्मैक की बरामद।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।