गोंडा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा मेले का आयोजन कर छात्र/ छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता की गई आयोजित छात्र/ छात्राओं व आम जनमानस लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया जागरूक। ( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट गोंडा)

 

( गोंडा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा मेले का आयोजन कर छात्र/ छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता की गई आयोजित छात्र/ छात्राओं व आम जनमानस लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया जागरूक )

गोण्डा जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार  पुलिस विभाग द्वारा गांधी पार्क के परिसर में आयोजित सड़क सुरक्षा मेला कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग कर छात्र/छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के संबंध में जानकारी दिए। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं जनमानस को अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी देते हुए लोगों से नियमों का पालन करने हेतु अपील भी किये, तथा वहां पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, ड्रग स्पेक्टर राजिया बानो, आरटीओ परिवहन, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली राकेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली महेंद्र सिंह, ट्राफिक स्पेक्टर सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारीगण व विद्यालयों से आए हुए प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

( निशिथ कुमार श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट गोंडा)

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!