उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद थाना टूंडला पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग गिरोह का किया गया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लूटी गई 03 चैन,01 पैंडल,पीली धातु की व 01 अवैध असलहा कारतूस, एवं फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी मोटरसाइकिल बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।  (  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

( वाईट एसपी सिटी सर्वेश मिश्र )

( फिरोजाबाद थाना टूंडला पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग गिरोह का किया गया बड़ा खुलासा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लूटी गई 03 चैन,01 पैंडल,पीली धातु की व 01 अवैध असलहा कारतूस, एवं फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी मोटरसाइकिल बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश मिश्र थाना टूंडला में दो शातिर लुटेरों को आभूषणों सहित थाना टूंडला पुलिस के द्वारा किए गए गिरफ्तार को लेकर मामले का किया गया अनावरण इसमें दोनों शातिर अपराधियों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं रिजवान उर्फ मुन्ना पुत्र रियाजुद्दीन निवासी तकिया वजीर सहा हिंग की मंडी आगरा जिस पर 33 मुकदमे पहले से विभिन्न धाराओं के अंतर्गत लगे हुए हैं दूसरा अपराधी फरहान हसीम खान उर्फ हसीन निवासी मोती कटरा पटेल नगर थाना एमएम गेट जनपद आगरा इस पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 18 मुकदमे लगे हुए हैं इन दोनों अपराधियों को थाना टूंडला पुलिस ने लूटी हुई अभियुक्तों से 3 गले की चैन एक पेंडल पीली धातु 14250 नगद अवैध एक असला 315 बोर 2 जिंदा कारतूस 315 बोर फर्जी नंबर प्लेट एक मोटरसाइकिल अपाचे सहित गिरफ्तार किया गया है इन दोनों शातिर अपराधियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल |

 (  वरिष्ठ ब्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!