सहारनपुर थाना मंण्डी पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ( चरस) बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट सहारनपुर)

( थाना मंण्डी पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चेकिंग/दबिश के दौरान 650 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ( चरस) बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के दिशा निर्देशों पर थाना मण्डी प्रभारी की चरस कारोबारियों की गिरफ्तारी लगातार जारी मण्डी क्षेत्र को नशे की दल दल में झोंकने वाले नशा कारोबारियों पर थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का जोरदार चाबुक चलने से नशा कारोबारियों में खलबली मची हुई है।कल भी धर्मेन्द्र सिंह के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीमें दो कुख्यात नशा तस्करों को 650 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है,कि मण्डी क्षेत्र को नशा मुक्त करके ही दम लूंगा।आपको बता दें,कि मण्डी क्षेत्र में काफी समय से कुछ नशा तस्कर इस अवैध कारोबार को कर,काफी युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ कर चुके हैं,थाना मण्डी के पूर्व थाना प्रभारी भी इस क्षेत्र को नशे के कारोबार से मुक्त नहीं कर पाये,लेकिन धर्मेंद्र सिंह ने थाना मण्डी कि बागडौर सम्भालते ही सबसे पहले अपराधियों की फाईलो को खंगाला एवम उसके बाद उन्हीं अपराधियों को चिन्हित कर अपनी तेज तर्रार कार्यवाही शुरू कर दी।धर्मेंद्र सिंह नशे का कारोबार करने वाली एक महिला सहित अनगिनत चरस कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है।कल भी थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीमों ने दो नशा कारोबारियों इस्तखार पुत्र मुख्तार निवासी रहीम कालोनी खाताखेडी एवम मौ,आजम पुत्र मौ,उमर निवासी बरकत कालोनी खाताखेडी को 650 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार,यह दोनों नशा कारोबारी वही शातिर चरस कारोबारी हैं,जिनके द्वारा बेची जा रही चरस की लत से कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके है।थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा,कि वह थाना मण्डी क्षेत्र को बहुत ही जल्द नशा मुक्त बनाकर ही दम लेंगे।धर्मेन्द्र सिंह का यह भी कहना है,कि उनके द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है।

 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!