उत्तर प्रदेश औरैया भाग्यनगर ब्लाक वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज में में स्वमी ब्रम्हानंद फाउंडेशन द्वारा किया गया शिक्षाविद् कार्यक्रम का भव्य आयोजन। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट)

( औरैया भाग्यनगर ब्लाक वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज में में स्वमी ब्रम्हानंद फाउंडेशन द्वारा किया गया शिक्षाविद् कार्यक्रम का भव्य आयोजन )
उत्तर प्रदेश औरैया जनपद के ब्लॉक भाग्यनगर क्षेत्र के नगला जयसिंह में वीरांगना अवंती बाई इंटर कॉलेज में शिक्षा विध सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ। शिक्षाविदों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित कर बच्चों व प्रबुद्ध जनों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम स्वामी ब्रह्मानंद फाउंडेशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय भंडारण निगम के निदेशक अनुपमा सिंह ने कहा ब्रह्म का मतलब होता है ज्ञान ज्ञान से सारे कार्य होते हैं सकारात्मकता बनाए रखते हुए दृढ़ संकल्प कर बड़ा कार्य किया जा सकता है। आज देश प्रगति की ओर चल रहा है प्रगति की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए शिक्षा की महती आवश्यकता है। सपने सोते वक्त देखे जाते हैं लेकिन जागती हुए सपने देखते हैं उनके सपने साकार होते हैं। निंदा करने वालों से डरना नहीं चाहिए वह हमें सचेत करते हैं और ऊर्जा को बढ़ाते हैं। कहावत कही गई निंदक नियरे राखिए जो निंदा से घबरा जाती है वह सफलता की उत्तम सीढ़ी पर नहीं पहुंचते हैं स्वामी ब्रह्मानंद ने देश में अलग जगाने का कार्य किया जहां भूम रंग रक्त रंजित हुआ करती थी वहां पर शिक्षा का प्रचार प्रसार कर शिक्षा घर खोलें आज वहां शिक्षा का विकास हुआ है। राठ हमीरपुर विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं उन्होंने कहा स्वामी ब्रह्मानंद के पद चिन्हों पर चलकर उनका अनुसरण कर आगे बढ़ा जा सकता है। बच्चे कल का भविष्य है उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए। लड़की-लड़का में समानता रखना चाहिए। एवं नशे से दूरी बना कर चले छोटा आदमी भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकता है। केवल दृढ़ संकल्प करें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक रेखा वर्मा ने कहा व्यक्ति में हौसले होना चाहिए जिनके हौसले बुलन्द होते हैं वह आगे बढ़ते हैं। पंक्ति पढ़ते हुए कहा मंजिले उन्ही को मिलती हैं जिनमें जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता है हौसलों से उड़ान होती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अपर जिला जज आरपी सिंह, सुप्रीम कोर्ट बैरिस्टर वरुण लोधी, आलोक संस्थान के हतबल सिंह साक्षी महाराज के प्रतिनिधि सोबरन सिंह, गौरव सिंह, हुकुम सिंह, संतोष कुमार, रामकिशन फौजी, अजीत राजपूत, मनोहर लाल एडवोकेट, उत्तम सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष लोधी राजपूत महासभा औरैया माधव सिंह, शिवम राजपूत, प्रवीण कुमार, अमर सिंह, अनिल राजपूत, प्रदेश सचिव अखिल भारतीय लोधी राजपूत महासभा उत्तर प्रदेश मुन्ना सिंह, मुकेश सिंह राजपूत, गुड्डू , डॉ आशीष, सचिव उमेश सिंह, मोहित सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान एवरेंसी राजपूत ने की संचालन राम हेत ने किया।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट)