सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 35 क्वार्टर अवैध शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफतार। ( कमल कश्यप की खास रिपोर्ट सहारनपुर )


( सहारनपुर थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 35 क्वार्टर अवैध शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफतार )
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह की नशा तस्करों पर जोरदार कार्रवाई लगातार जारी है।थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने आज एक शराब तस्कर आजम पुत्र नफीस उर्फ ठुल्ला निवासी गोटे शाह की चुंगी धोबी वाला को 35 पव्वै शराब क्रेजी रोमियो व्हिस्की अरूणाचल प्रदेश के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।उक्त शराब माफिया का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
 
					 
				 
					 
					