उत्तर प्रदेश कानपुर एन० सेन बालिका विद्यालय इण्टर कालेज प्रत्येक वर्ष की भांति पूर्व सचिव स्व समीर सेन की जयंती पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन । (तकी हैदर की खास रिपोर्ट )

( बाइट सविता यादव प्रधानाचार्या )
( कानपुर एन० सेन बालिका विद्यालय इण्टर कालेज प्रत्येक वर्ष की भांति पूर्व सचिव स्व समीर सेन की जयंती पर वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन)
कानपुर एन० सेन बालिका विद्यालय इण्टर कालेज एसएनसेन बालिका इण्टर कालेज में पूर्व सचिव स्व समीर कुमार सेन की पुण्य स्मृति में अन्तर्विद्यालयीय वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय “आने वाले समय में ऑनलाइन ऐप्स जैसे बायजूस, वेदांतु और डिजिटल सामग्री परंपरागत विद्यालयों और अध्यापकों का स्थान Online apps (like byju’s vedantu etc.) and digital content shall replace traditional school and teachers in the near future” का आयोजन किया गया। कक्षा 9 से 12 की छात्राओं ने इस विषय में पक्ष तथा विपक्ष में अपने विचार प्रभावषाली ढंग से व्यक्त किये। इस प्रतियोगिता में लगभग 12 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव शुभ्र सेन द्वारा छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सचिव एवं प्रधानाचार्या सविता यादव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया, तथा इस आयोजन में प्रतिभागियों के साथ आये हुये शिक्षकों व प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार प्रकट किया।
(तकी हैदर की खास रिपोर्ट )