उत्तर प्रदेश औरैया थाना दिबियापुर क्षेत्र कंचौसी नहर मार्ग पेमेंट देने जा रहे आलू व्यापारी गोली मारकर घायल कर अज्ञात बाइक सवार बदमाश डेढ़ लाख रुपए की लूट कर हुए फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची व आलाधिकारी घायल को उपचार हेतू भेजा गया अस्पताल पुलिस द्वारा जांच कर जल्द ही किया जायेगा खुलासा। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 

( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चारु निगम )

( औरैया थाना दिबियापुर क्षेत्र कंचौसी नहर मार्ग पेमेंट देने जा रहे आलू व्यापारी गोली मारकर घायल कर अज्ञात बाइक सवार बदमाश डेढ़ लाख रुपए की लूट कर हुए फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची व आलाधिकारी घायल को उपचार हेतू भेजा गया अस्पताल पुलिस द्वारा जांच कर जल्द ही किया जायेगा खुलासा )

उत्तर प्रदेश औरैया कंचौसी नहर मार्ग पर पुरानी दिबियापुर गाँव के समीप बाइक सवार आलू व्यापारी विकास गुप्ता को अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर घायल कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में व्यापारी को दिबियापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहा डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया,मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है।बताया जाता है कि गल्ला व्यापारी मंडी में पेमेंट देने जा रहा था। वही गल्ला व्यवसाई का आरोप है कि पीछे से गोली मारने के बाद रुपए लेकर बदमाश हुए फरार हो गए हैं।  मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस |


( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!