वाराणसी थाना चोलापुर क्षेत्र में दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वैलरी व्ययापारी को 02 बाइक सवार 04 लोगों ने तमंचे की नोंक पर बाईक सहित जेब में 20,000 रुपए व डिग्गी में रख्खे 48 हजार व लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। ( पंकज झां की खास रिपोर्ट)

( थाना चोलापुर क्षेत्र में दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वैलरी व्ययापारी को 02 बाइक सवार 04 लोगों ने तमंचे की नोंक पर बाईक सहित जेब में 20,000 रुपए व डिग्गी में रख्खे 48 हजार व लाखों के जेवरात लेकर हुए फरार मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी )
वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के सिहुलिया ग्राम समीपआजमगढ़ मार्ग पर सोमवार शाम लगभग 05 बजे दो बाइक सवार चार बदमाशों ने असलहे के दम पर दुकान बंद कर घर लौट रहे सर्राफा व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया। हौसलाबुलंद बदमाश नगदी व जेवर समेत व्यवसाई की बाइक भी छीन ले गए। जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्रही निवासी रमाशंकर सेठ की चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत हाजीपुर बाजार में सर्राफा की दुकान है। रोज की भांति सोमवार को भी रमाशंकर अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। सिहुलिया ग्राम के समीप पहुंचने पर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें दोनों तरफ से घेरकर बाइक रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने असलहे के दम पर आतंकित कर व्यवसाई के जेब में रखा 20 हजार नकदी, बाइक की डिग्गी में 48 हजार नगदी तथा सोने का हार समेत लगभग दो लाख से अधिक का कुल सामान व बाइक लूट ले गये। पीड़ित ने तत्काल 112 पर घटना की सूचना देते हुए स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही दानगंज बॉर्डर समेत चारों तरफ पुलिस ने सघन चेकिंग की लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका। घटना से क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त रहा। मौके पर पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन समेत पुलिस के सभी आला उच्चाधिकारियों ने क्राइम ब्रांच टीम व स्थानीय पुलिस की टीम को तत्काल मामले के खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा पीड़ित से घटनाक्रम जाना। मौके पर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस अधिकारी जिनमें पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, पुलिस आयुक्त वरूणा जोन आरती सिंह, अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त (जोन वरुणा) मनीष कुमार शांडिल्य, सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल सारनाथ अमित कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक चोलापुर दुर्गेश मिश्रा समेत दर्जनों लोगों की भीड़ जुटी रही।
( पंकज झां की खास रिपोर्ट )