उत्तर प्रदेश मथुरा थाना यमुना क्षेत्र डीजल व पेट्रोल की हो रही चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 12,50 लीटर व मिलावटी पदार्थ बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार सूचना देने वाले युवकों को मिल जानमालकी धमकी। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( वाइट योगेश )
( वाइट सोनवीर सिंह )
( वाइट-सीओ सदर प्रवीण मलिक )
( मथुरा थाना यमुना क्षेत्र डीजल व पेट्रोल की हो रही चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 12,50 लीटर व मिलावटी पदार्थ बरामद कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार सूचना देने वाले युवकों को मिल जानमालकी धमकी )
उत्तर प्रदेश मथुरा के थाना यमुनापार क्षेत्र में युवाओं की बहादुरी वा हम यूं कहें की सक्रियता के चलते मथुरा की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें पुलिस को पेट्रोल डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है युवक का नाम सोनवीर सिंह उम्र 19 पता कृष्ण कुंज कॉलोनी थाना यमुनापार मथुरा । सोनवीर एंव उनके कुछ दोस्तों के हिम्मत एवं जागरूकता के चलते अवैध रूप से की जा रही पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। युवक सोनवीर के मुताबिक की गांव गोपालपुर बलदेव रोड पर माउंटेन हिल अकैडमी सेकेंडरी सीनियर हाई स्कूल के समीप कुछ लोगों द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की एवं मिलावट कर उनकी सप्लाई का कार्य किया जा रहा था । जिस की जानकारी उन के द्वारा नेट के से एसएसपी मथुरा नम्बर सर्च कर उन को उपलब्ध कराई गई। जिस का एसएसपी मथुरा तत्परता से संज्ञान लेते कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर संबंधित विभागों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को पेट्रोलियम पदार्थो सहित अपनी हिरासत में ले लिया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही पुलिस के द्वारा अमल में लाई जा रही है।

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					