वाराणसी आर्य महिला पीजी कॉलेज प्रोफेसर रचना दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर मिस फ्रेशर पार्टी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन सर्व श्रेष्ठ चुनी गई अदिति मिश्रा को ताज पहना कर किया गया सम्मानित। ( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

( आर्य महिला पीजी कॉलेज प्रोफेसर रचना दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर मिस फ्रेशर पार्टी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन सर्व श्रेष्ठ चुनी गई अदिति मिश्रा को ताज पहना कर किया गया सम्मानित )

वाराणसी आर्य महिला पीजी कॉलेज में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में मिस प्रेशर अदिति मिश्रा चुनी गई। बीए प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्राओं के स्वागत में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर रचना दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। फ्रेशर पार्टी में छात्राओं ने कुल गीत एवं गणेश वंदना के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में बॉलीवुड ग्रुप डांस, सोलो डांस के सहित कई अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रथम वर्ष के छात्राओ के लिए गेम्स के साथ टेलेंट राउंड आयोजित किया गया। मिस फ्रेशर अदिति मिश्रा के चुने जाने के साथ मिस टैलेंटेड समृद्धि राय और मिस वर्सेटाइल जयश्री डे चुनी गई। कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर रचना दुबे ने सभी को ताज पहनाया। इस कार्यक्रम का संयोजन अंतरा सिंह,तृप्ति पांडे व उनकी टीम ने किया। निर्णायक मंडल में कई शिक्षिकाएं शामिल रही।

( पंकज झां की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!