उत्तर प्रदेश आगरा थाना सिकंदरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 कार में ले जा रहे 130 पेंटी अवैध शराब 09 मोबाइल,व 8300 सौ रुपए बरामद कर 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस। ( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )

( डीसीपी सिटी विकास कुमार )
( आगरा थाना सिकंदरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 कार में ले जा रहे 130 पेंटी अवैध शराब 09 मोबाइल,व 8300 सौ रुपए बरामद कर 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस )
उत्तर प्रदेश आगरा थाना सिकंदरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई। तस्करों से 130 पेटी अंग्रेजी शराब, 3 गाड़ियां, ₹8300 और 9 मोबाइल व अन्य सामान बरामद। पुलिस ने सात तस्करों को किया गिरफ्तार। टीम में इंस्पेक्टर आनंद शाही, एसआई सचिन धामा, एसआई अजय कुमार, एसआई सत्येंद्र सिंह, एसआई विवेक कुमार, एसआई नीरज कुमार, एसआई भानु प्रताप सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार और थाना हरीपर्वत से एसआई राजकुमार बालियान व एसआई निशामक त्यागी शामिल रहे।

( योगेश पाठक की खास रिपोर्ट )
 
					 
				 
					 
					