उत्तर प्रदेश औरैया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिबियापुर में पीबीआरपी अकादमी तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ एंव विजेता छात्र छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिबियापुर में पीबीआरपी अकादमी तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ एंव विजेता छात्र छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत )

उत्तर प्रदेश औरैया दिबियापुर में पीबीआरपी अकादमी तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।जिसमे अनिल कुमार सिंह (मुख्य विकास अधिकारी, औरैया) ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तीन दिन हुई खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उनके बीच खो-खो, बॉक्सिंग, शाटपुट, सुई-धागा दौड़, बैलून रेस, टॉफी रेस, लंबी कूद, जंप फ्राग रेस, अरेंजिंग अल्फाबेट्स, लेटर रेस, बॉल रेस, 50, सौ व दो सौ मीटर की रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं। सभी प्रतिभागियों को शिष्यापाल (एएसपी औरैया), प्रदीप कुमार ( सीओ सिटी औरैया ), प्रदीप कुमार यादव (पूर्व सांसद,विधायक दिबियापुर), विपिन गुप्ता (अध्यक्ष व्यापार मंडल, सपा, औरैया ) ने सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में लॉंग जंप में अंचल ,अनामिका और सौम्या ने बाजी मारी और भाला फेंक मे राघवेंद्र ,प्रज्ञा ने प्रथम तथा यतेंद्र , सलोनी ने द्वितीय स्थान और निशांत ,पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कब्बड़ी प्रतियोगिता मे महाराणा प्रताप की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,200 मीटर की रेस मे सौम्या पाल ने प्रथम , अनमिका पवार ने द्वितीय स्थान तथा सेजल और तान्या चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और 300 मीटर की रेस मे प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पाण्डेय ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम के सहयोग में प्रधानाचार्य सौरव कश्यप ,उप-प्रधानाचार्य प्रशांत पुरवार, स्पोर्ट टीचर इंद्रजीत सिंह,स्पोर्ट ऑफिसियल भानु दुबे, हरिओम भदौरिया, पराग शुक्ला,अरुण यादव, योगेंद्र सिंह, संगीता दीक्षित, दिव्या दिवाकर, अंशुमान सिंह, अमित यादव, आशीष पूरी, रामकुमार तिवारी, गौरव दीक्षित, अनामिका, ऋचा, ज्योति एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!