उत्तर प्रदेश औरैया अछल्दाअंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में साईकिल मिकेनिक का बेटा लौहपुरुष रविन्द्र कुमार विश्व रिकॉर्ड बना विजेता किया जनपद का रौशन। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

 (औरैया अछल्दाअंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में साईकिल मिकेनिक का बेटा लौहपुरुष रविन्द्र कुमार विश्व रिकॉर्ड बना विजेता किया जनपद का रौशन )

उत्तर प्रदेश औरैया अछल्दा विकास खंड की ग्राम पंचायत लहटोरिया के सुभानपुर निवासी लौहपुरुष रविन्द्र कुमार पुत्र श्री संतराम साईकिल मिकेनिक के बड़े पुत्र जो की भारतीय नौसेना गोदीवाड़ा में असैनिक पद पर कार्यरत है और एक सच्चे देश भक्त, कविहृदय, कर्मठ समाजसेवी भी है यह अपने शरीर के अंग दान भी कर चुके है, लौहपुरुष रविन्द्र कुमार को बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में लौहपुरुष रविन्द्र कुमार ने सहभागिता कर विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर या विजेता बनकर उत्तर प्रदेश की जनपद औरैया शहर एवं भारतीय नौसेना गोदीवाड़ा का गौरव बढ़ाया है बुलंदी साहित्यतिक सेवा समिति के द्वारा यह कवि सम्मेलन 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक अनवरत 400 घण्टे चला था l जिसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था l अनवरत 400 घण्टे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा विश्व रिकार्ड में दर्ज़ किया गया है l इस वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम का प्रसारण ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा, न्यूजीलैंड, अमेरिका के स्थानीय चैनलों पर भी किया गया था l बताते चले विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड बुलंदी संस्था के नाम पिछले वर्ष 207 घण्टे दर्ज था बुलंदी संस्था ने इस वर्ष 400 घण्टे अनवरत कार्यक्रम चला अपना ही रिकार्ड तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान बना दिया है l संस्था उत्तराखंड राज्य के बाजपुर शहर से संचालित होती है l जिसके संस्थापक उत्तराखंड के युवा कवि बादल बाज़पुरी एवं संरक्षक वरिष्ठ कवि पंकज शर्मा है लौहपुरुष रविन्द्र कुमार को इस कार्यक्रम के प्रतिभाग करने एवं हिंदी साहित्य को समृद्ध करने हेतु संस्था द्वारा साहित्य गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट ) 

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!