मिर्जापुर थाना लालगंज पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा सरकारी देशी शराब की दुकान में बची शराब को अपमिश्रण कर नकली शराब बनाकर बेचने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा देशी अवैध शराब क्यू,आर, कोड व खाली शीशी किया गया बरामद। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

 

 ( थाना लालगंज पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा सरकारी देशी शराब की दुकान में बची शराब को अपमिश्रण कर नकली शराब बनाकर बेचने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा देशी अवैध शराब क्यू,आर, कोड व खाली शीशी किया गया बरामद )

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध/अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षांत राज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । सोमवार को प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया व आबकारी निरीक्षक रोशन लाल मय पुलिस टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान व देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि इस दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत लहंगपुर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान की चेकिंग की गयी । जिसमें देशी शराब की दुकान में संचित कुल स्टॉक 76 पेटी की सघनता से जांच की गयी तो 10 पेटी(कुल 457 शीशी/200ml) अवैध/अपमिश्रित देशी शराब बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में विक्रेता दीपक कुमार पुत्र जगनारायण निवासी मदहरपुर थाना को हिरासत में लेकर दुकान की सघन चेकिंग करते हुए दुकान से लगे अन्य कमरे को खोलकर चेक किया गया तो उसमें रखी हुई प्लास्टिक के बोरे में 71 अदद खाली शीशी अंकित ब्लू लाईम, 08 लीटर हल्के भूरे रंग का तरल पदार्थ, सोपासास की खुली 02 अदद बोतल बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0स0-361/2022 धारा 60/72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 272,273,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!