उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद वार्ड नं 05 में महिला की एन,जी,ओ , ब्लड डोनेशन के अध्यक्ष ब्ल्ड डोनेशन कर बचाई जान किया सराहनीय कार्य। ( वसीम उस्मानी की खास रिपोर्ट )

( फिरोजाबाद वार्ड नं 05 में महिला की एन,जी,ओ , ब्लड डोनेशन के अध्यक्ष ब्ल्ड डोनेशन कर बचाई जान किया सराहनीय कार्य )

उत्तर प्रदेश बीती रात फिरोजाबाद के एस. एन. मेडिकल कालेज के वार्ड न.5 में एडमिट एक महिला को बी पोजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी परिवार वालो ने कई जगह ब्लड तलाश किया लेकिन नही मिला , इसकी सूचना फिरोजाबाद एन. जी .ओ. ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष जनाब रिजवान अहमद को मिली , तो रिजवान अहमद ने एस.एन. मेडिकल कालेज जाकर खुद अपना ब्लड डोनेट किया , सोसायटी अध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि यह उनका 35 वां रक्तदान हैं और आगे भी लोगों की मदद करते रहेंगे इस मौके पर मीडिया प्रभारी फरहान अंसारी , रामनिवास प्रधान जी , इकवाल भाई , अन्य कई साथी उपस्थित रहे |

( वसीम उसमानी की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!