मथुरा आई,पी,एस डी,जी राजस्थान पहुंचे गोवर्धन धाम किया गया भव्य स्वागत गोवर्धन परिक्रमा कर लिया आशीर्वाद। ( डॉ केशव प्रसाद गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

 

(मथुरा आई,पी,एस डी,जी राजस्थान पहुंचे गोवर्धन धाम किया गया भव्य स्वागत गोवर्धन परिक्रमा कर लिया आशीर्वाद )

मथुरा धर्मनगरी गोवर्धन धामआईपीएस डीजी राजस्थान उमेश मिश्रा गिरिराज धाम पधारे उनके साथ आईपीएस आईजी भरतपुर गौरव श्रीवास्तव व आईपीएस एसपी भरतपुर श्याम सिंह पूछरी पहुंचे जहां राम पण्डित जी व पं भरत कौशिक ने उनका स्वागत किया। उन्होंने आन्यौर निवासी राम पण्डित आन्यौर के साथ ई रिक्शा में गिरिराज परिक्रमा लगाई। अचानक पहुंचे डीजी साहब व्यस्तता के कारण समय का अभाव दिखा और बाहर से ही दर्शन किए। सेवायत गोपाल जी, देवेंद्र शर्मा, भोला गोकुलिया, श्रीधर पाठक, जगदीश गोकुलिया ने पटका पहनाकर स्वागत किया व छप्पनभोग प्रसाद दिया। उसके बाद दानघाटी मन्दिर में दर्शन किए। उसके बाद हल्का प्रसादी ग्रहण कर प्रस्थान कर गए। गोवर्धन मथुरा सीआईए देखिए वीडियो कैमरा पर्सन जीएस भावना के साथ स्पेशल नेशनल हेड टीम ब्यूरो रिपोर्ट युवराज डॉ केशव आचार्य गोस्वामी कात्यायन पचौरी |

( डॉ केशव प्रसाद गोस्वामी की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!