लखनऊ थाना ठाकुरगंज पुलिस व DCP पूर्वी की सर्विलांस टीम द्वारा विगत दिनों क्षेत्र में हुई घर में घुसकर हुई लूट में भारी मात्रा में आभूषण 01 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद कर 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( थाना ठाकुरगंज पुलिस व DCP पूर्वी की सर्विलांस टीम द्वारा विगत दिनों क्षेत्र में हुई घर में घुसकर हुई लूट में भारी मात्रा में आभूषण 01 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद कर 08 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )
लखनऊ थाना ठाकुरगंज पुलिस व DCP पूर्वी की सर्विलांस टीम ने 3 दिन पूर्व ठाकुरगंज केदार विहार में बालागंज में घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात तथा मोबाइल लूट का पुलिस ने किया खुलासा। 08 शातिर लूटेरो को किया गिरफ्तार। पुलिस की गिरफ्त में आये लूटेरों के पास से भारी मात्रा में लूटे हुए जेवरात बरामद।2 मोटर साइकिल, घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल 32 बोर 3 ज़िंदा कारतूस बरामद। पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी हो चुके है कई मुकदमे दर्ज। इस संबंध में एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पर कार्यवाही की गयी। लखनऊ। थाना ठाकुरगंज व सर्विलांस सेल एवं स्वाट टीम डीसीपी (पू0) के द्वारा बालागंज में घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात तथा मोबाइल लूट लेने वाले 8 नफर अभियुक्त गण को लूट के माल तथा अपराध में प्रयुक्त पिस्टल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में आज दिनांक 29-12-2022 को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी शिवासिम्पी चनप्पा व पुलिस उपायुक्त पूर्वी हृदेश कुमार द्वारा प्रेसवार्ता।
( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )