मथुरा थाना बलदेव क्षेत्र खेत मे पानी पाईफ लाईन को लेकर हुए दो पक्षों विवाद में दो लोग हुए गम्भीर रूप से घायल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। ( रिपोर्टर ( पवन विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट मथुरा )

( बाइट – पीड़ित )

 

( बाइट – क्षेत्र अधिकारी महावन आलोक सिं )

( मथुरा थाना बलदेव क्षेत्र खेत मे पानी पाईफ लाईन को लेकर हुए दो पक्षों विवाद में दो लोग हुए गम्भीर रूप से घायल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार )

मथुरा थाना बलदेव क्षेत्र के गांव नगला मोहन में बुधवार सुबह खेत की पाइप लाइन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इस तरह बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे एवं ईंट पत्थर चले। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । गांव नगला मोहन निवासी किसान गजेंद्र व महेश के बीच खेत में पाइप डालने को लेकर विवाद हो गया । धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया। गांव में पहुंचते ही दोनों में जमकर कहासुनी हो गई और फिर मारपीट होने लगी मारपीट मारपीट के बाद लाठी-डंडे व इंटर पत्थर चले । 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है ।बताया जा रहा है कि महेश पक्ष के लोगों ने गजेंद्र पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया । पत्थर फेंकने लगे जिसमें गजेंद्र पुत्र मुख्तयार वह हेमलता बुरी तरह घायल हो गए । जिन्हें बलदेव सीएससी पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने पर मथुरा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।सीओ आलोक सिंह ने बताया गांव में हुए  त्र अधिकारी महावन आलोक सिंह ने कहा दोनों पक्षों में हुए झगड़े के वीडियो के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

 ( पवन विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट मथुरा )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!