लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बैटरी चलित गाड़ियों के विरोध में कुलियों ने की हड़ताल। ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

 

( खनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बैटरी चलित गाड़ियों के विरोध में कुलियों ने की हड़ताल )

लखनऊ चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर बैटरी चलित गाड़ियों के विरोध में कुलियों ने की सांकेतिक हड़ताल लखनऊ ! आज सुबह अचानक नार्दन रेलवे स्टेशन चारबाग़ में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया ! जब कुली रेलवे स्टेशन पर बैटरी चलित गाड़ियों का विरोध करते हुए सांकेतिक हड़ताल पर चले गए ! और यात्रियों को अपना लगेज प्लेटफार्म तक ले जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा ! स्टेशन पर बैटरी चलित गाड़ियों का विरोध कर रहे कुलियों के अध्यक्ष सुरेश यादव का कहना था कि , काफी समय से बैटरी चलित गाड़ियों के चालक विकलांग और असहाय यात्रियों को स्टेशन से अंदर – बाहर लाने ले जाने के साथ ही भारी-भरकम लगेज भी ढोने लगे जिससे कुलियों की रोज़ी रोटी पर असर पड़ने लगा ! जिसे लेकर आज हम लोग सांकेतिक हड़ताल पर है !

( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

samacharlive24

Back to top button
error: Content is protected !!