मेरठ थाना किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर नगर में पेट्रोल का काला धंधा तेल माफियाओं पर जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने डाला छापा जप्त किए गए उपकरण | ( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )

( मेरठ थाना किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर नगर में पेट्रोल का काला धंधा तेल माफियाओं पर जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने डाला छापा जप्त किए गए उपकरण )
मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर नगर में तेल माफियाओं पर जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने डाला छापा,
जिला आपूर्ति अधिकारी विनय कुमार ने कहा मेरठ में माफियाओं को बख्शीश नहीं मेरठ में लगातार हो रही माफिया और पेट्रोल पंप मालिकों पर कार्रवाई | बाप और बेटा मिलकर देख रहे थे डीजल पेट्रोल,बशीर खान और बेटा फैजी खान अवैध रूप से चला रहे थे डीजल और पेट्रोल का काला धंधा | जिला पूर्ति विभाग की छापेमारी में डीजल पेट्रोल के साथ बिक्री के उपकरण जप्त किए गए,
माफिया भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष किठौर बताया जा रहा है |
( संध्या सिंह की खास रिपोर्ट )