उत्तर प्रदेश औरैया अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अछ्ल्दा क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों को सुरक्षा व्यवस्था का दिया आश्वासन। ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अछ्ल्दा क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों को सुरक्षा व्यवस्था का दिया आश्वासन )
उत्तर प्रदेश औरैया अछल्दा अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह व थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने भारी पुलिस बल के साथ देर शाम नगर मे पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया व लोगो से जन सम्वाद किया। पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है, परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा। विदित हो की पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। गश्त के दौरान उपनिरीक्षक शम्भूदयाल, उपनिरीक्षक कालीचरण, उपनिरीक्षक पहलवान सिंह, व कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल मौके पर रहे।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )