उत्तर प्रदेश औरैया सहार विकासखंड सिरसानी के गमा देवी मंदिर पर श्रीमद् भागवत में सभी श्रद्धालु हुए भाव विभोर | ( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )

( औरैया सहार विकासखंड सिरसानी के गमा देवी मंदिर पर श्रीमद् भागवत में सभी श्रद्धालु हुए भाव विभोर )
उत्तर प्रदेश औरैया सहार विकासखंड सहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत जीवा सिरसानी के गमा देवी मंदिर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के आज अंतिम दिवस पर सुदामा चरित्र की कथा प्रेम वीर शास्त्री की आवाज में सभी श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया भाव विभोर हो गए तथा सुदामा चरित्र के झांकियां विदित कलाकारों के बीच निकाली गई व संगीत में कथा सुनकर सभी श्रद्धालु प्रमुख दोगे और तालियों की गड़गड़ाहट से आसपास सभी लोग घूमने लगे प्रेम वीर शास्त्री ने सुदामा और श्री कृष्ण के बीच मित्रता का बंधन दिखाया गया जिसमें सुदामा इतनी गरीब होते हुए भी श्री कृष्ण के सबसे प्रिय मित्र थे और इस कथा के माध्यम से बताया गया की मित्रता के बीच ऊंच-नीच का भाव नहीं रखना चाहिए सुदामा चरित कहते हुए दुनिया को यह संदेश दिया की कितनी भी विपदा आ जाए सत्य के मार्ग से नहीं छोड़ना चाहिए और इसी बीच डॉक्टर जसवंत यादव तनी ठाकुर मुंशीलाल राजपूत नीरज यादव रूद्र प्रताप सिंह आशु शुक्ला मेजर ठाकुर आदि लोगों ने प्रेम वीर शास्त्री को माल्यार्पण कर सम्मान किया।
( पंकज सिंह राणावत की खास रिपोर्ट )